इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के जीत सूत्रधार रहे () को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे जब टीम ने जीत दर्ज की। ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। वह उस समय आउट हुए जब टीम 200 रन के लक्ष्य से 11 रन दूर थी।
इंग्लैंड के खिलाफ 28 साल के इस खिलाड़ी का रेकॉर्ड शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ ब्लैकवुड का औसत 50 से अधिक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2015 में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक है। उन्होंने ‘जमैका ऑब्जर्बर’ से कहा, ‘मैं जीत के करीब पहुंच कर आउट होने से खुद से काफी निराश था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आउट होने के बाद काफी भावुक हो गया था। इसलिए नहीं क्योंकि मैं आउट हो गया था बल्कि इसलिए क्योंकि मैं टीम को जीत दिलाने से पहले पविलियन लौट गया था। मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं टीम की जीत के बारे में सोच रहा था।’
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 टेस्ट में 1469 रन बनाए हैं। उन्होंने उन पर भरोसा जताने के लिए कप्तान और कोच फिल सिम्मंस का भरोसा जताया। ब्लैकवुड जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तक टीम का तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।
उन्होंने कहा, ‘जब आप जानते हैं कि कप्तान को आप पर पूरा भरोसा है तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है। मैं अंडर-15 के दिनों से जेसन को जानता हूं। इसलिए वह जानते हैं कि मैं क्या करने में सक्षम हूं।’ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।