कांग्रेस के ऐक्शन के बाद पायलट ने दिखाए तेवर

नई दिल्ली
राजस्थान की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी। वहीं पार्टी के इस फैसले पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।’ यही नहीं सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट का बायो भी चेंज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट आज शाम पांच बजे पूरे मामले पर अपना पक्ष भी रखेंगे। माना जा रहा कि इसमें पायलट अपनी आगे की रणनीति का खुलासा भी कर सकते हैं।

सचिन पायलट पर कार्रवाई
राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान के बीच पार्टी ने सचिन पायलट को मनाने की लगातार कोशिश की गई। पार्टी की ओर से पहले सोमवार को उन्हें विधायक दल की बैठक में आमंत्रित किया गया, फिर मंगलवार को भी विधायक दल की बैठक में आने के लिए कहा गया। हालांकि, पायलट खेमे से कोई भी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। सोमवार को भी पार्टी विरोध गतिविधियों को लेकर प्रस्ताव पारित कर पायलट और उनके समर्थक विधायकों को चेतावनी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:-

पायलट ने ट्वीट के जरिए कही अपनी बात
इस बीच सचिन पायलट को मनाने की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई। पायलट विधायक दल जब दूसरी बार भी मंगलवार को बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए तो पार्टी ने कार्रवाई का फैसला लिया। पार्टी ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनके साथ शामिल मंत्रियों को भी अपने पद से हटा दिया गया। कांग्रेस पार्टी की इस कार्रवाई पर पायलट ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा- ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।’


सचिन पायलट ने अपने ट्विटर बायो में किया बदलाव

सचिन पायलट के इस ट्वीट से साफ नजर आ रहा कि वो पार्टी के फैसले से बेहद आहत हैं। इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का बायो भी बदल दिया है। अब उन्होंने अपने बायो में लिखा है- टोंक से विधायक, पूर्व आईटी, टेलीकॉम और कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्टर। इस बीच जानकारी मिल रही सचिन पायलट मंगलवार शाम में बयान भी जारी कर सकते हैं। संभव है कि वो खुद मीडिया के सामने आकर अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करें।

कांग्रेस की ओर से पायलट को दो बार दिया गया वक्त
कांग्रेस की ओर से दो बार वक्त दिए जाने के बाद भी पायलट खेमे से कोई भी नेता बैठक में शामिल होने के लिए नहीं आया। जिसके बाद पार्टी ने फैसला लिया कि अब वो आगे सचिन पायलट की वापसी का इंतजार नहीं करेगी। हालांकि, इस दौरान सचिन पायलट को मनाने की कवायद भी हुई। दिल्ली के बड़े नेताओं और कथित तौर पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की ओर से फोन पर बातचीत के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर शांत नहीं हुए। जिसके बाद मंगलवार को सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों और मंत्रियों पर कार्रवाई की गई।

सीएम गहलोत बोले- लोकतंत्र खतरे में है
वहीं इस राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि पिछले 6 महीने से बीजेपी का षडयंत्र चल रहा है। हमारे कुछ साथी गुमराह होकर चले गए। बीजेपी ने जो भी खेल खेला था वो हमने कामयाब नहीं होने दिया। लोकतंत्र खतरे में है। सरकारें बदली है लेकिन लोकतंत्र मजबूत हुआ। लेकिन पहली बार धनबल के आधार पर करोड़ों रुपए की हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है। गहलोत ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। उनकी सरकार ने बीजेपी की साजिश को नाकाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *