स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया)
फॉर्मूला वन (F1) चैम्पियन () ने मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद अपने साथी चालकों से नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देने की अपील की। नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए सत्र के दूसरी स्टायरियन ग्रां प्री में भाग लेने वाले सभी 20 चालकों ने अपनी टी-शर्ट पर ‘ऐंड रेसिजम (नस्लवाद खत्म करों)’ लिखा था।
फॉर्मूला वन (F1) चैम्पियन () ने मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद अपने साथी चालकों से नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देने की अपील की। नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए सत्र के दूसरी स्टायरियन ग्रां प्री में भाग लेने वाले सभी 20 चालकों ने अपनी टी-शर्ट पर ‘ऐंड रेसिजम (नस्लवाद खत्म करों)’ लिखा था।
इससे पहले खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह सत्र की शुरूआती ग्रां प्री में भी ऐसा ही किया था। हैमिल्टन ने रविवार को यहां पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए स्टायरियन ग्रां प्री का खिताब जीतने के बाद कहा, ‘कुछ लोग पूछ रहे थे कि ‘हमें ऐसा कब तक करना है?’ कुछ लोगों को ऐसा लगा कि पिछले हफ्ते (टी-शर्ट पर संदेश और घुटनों के बल बैठ कर एकजुटता दिखाना) काफी हो गया था। मुझे सिर्फ इतना बताना है कि नस्लवाद हमारे आने वाले समय में भी रहेगा।’
एफवन में अपना 85वीं रेस जीतने वाले हैमिल्टन ने कहा, ‘नस्लवाद का सामना कर रहे अश्वेत लोगों के लिए सिर्फ एक बार आवाज उठाने से कुछ नहीं होगा। हमें समानता के लिए आगे बढ़ना जारी रखना है और इसके लिए जागरूकता बढ़ानी है।’