जब फैन्स से पटा होटल.. रोहित का वो खास पल

मुंबईएक ओर जहां कोरोना वायरस () की वजह से बंद स्टेडियम में क्रिकेट कराने पर चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान () ने फैन्स को जीत का अहम हिस्सा बताया है। उनका मानना है कि दर्शक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने और मैच जीतने का अभिन्न हिस्सा हैं।

रोहित ने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ कार्यक्रम में कहा, ‘आपको कभी नहीं लगता कि आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं जब तक कि फैन्स का समर्थन न हो। मुझे अभी भी याद है जब हमने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी तो हमारा होटल प्रशंसकों से भरा हुआ था और वे सभी जश्न मना रहे थे और डांस कर रहे थे।’

उन्होंने आगे कहा- मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका क्योंकि मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था। उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा फैन्स को स्टेडियम में देखते हैं। लेकिन उस दिन फैन्स और समर्थकों को होटल में देखना। मुझे लगता है कि फैन्स का जुनून और प्यार टीम को आगे बढ़ाने में मदद करता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *