Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बन रही है फिल्म 'Suicide or Murder?', सामने आया पोस्‍टर

बॉलिवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की दोपहर आत्महत्या कर ली। यह खबर सुनकर पूरा देश सदमे में आ गया। सुशांत अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ गए हैं। कई लोग आशंका जता रहे हैं कि उन्‍हें टॉर्चर किया गया, जिसकी वजह से उन्‍होंने यह कदम उठाया। इन्हीं अनसुलझे सवालों को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में जो मोनोपॉली है, उसे खत्म किया जाएबॉलिवुड निर्माता विजय शेखर गुप्ता को सुशांत की खुदकुशी ने कुछ इस तरह झकझोर दिया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन एक फिल्म ‘Suicide or Murder?’ बनाने की तैयारी कर ली है। विजय शेखर गुप्ता ने अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया है। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में विजय बताते हैं, ‘यह फिल्म मैं इस लिए बना रहा हूं, ताकि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में जो यह बड़े स्टार्स और प्रॉडक्शन हाउस की मोनोपॉली है, उसे खत्म किया जाए।’

100% बॉलिवुड को नंगा कर दूंगाविजय कहते हैं, ‘अपनी इस फिल्म के जरिए मैं 100% बॉलिवुड को नंगा कर दूंगा। आज जो बच्चे बाहर से आते हैं, उन काबिल बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में बनें गैंग की वजह से सही मौका नहीं मिल पाता है बॉलिवुड के अंदर, मैं इस गैंग को तोड़ना चाहता हूं। मेरी कहानी में वह सब कुछ होगा, जो सुशांत के साथ बुरा हुआ है, उस लड़के को मजबूर किया गया आत्महत्या करने के लिए, उसे लोगों ने मिलकर बुली किया, उसका बहिष्कार किया, सोशल बायकॉट किया, एक के बाद एक लगातार कई फिल्मों से उसे निकाला गया।’

टीम इस विषय पर दिन रात रिसर्च करने में जुट गई है‘हमारी इस फिल्म में कुछ ऐसे ऐक्टर्स की कहानी भी शामिल होगी, जो आज भी सुशांत वाली मानसिकता और परेशानी से जूझ रहे हैं। मेरी एक टीम तेजी से इस विषय पर दिन रात रिसर्च करने में जुट गई है। हम ऐसे ऐक्टर्स से सम्पर्क कर रहे हैं, जिनसे बॉलिवुड में भेद-भाव किया जा रहा है, उनका काम छीना जा रहा है और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जिससे उनका हौसला टूट जाए और वह कमजोर पड़ जाएं।’

बॉलिवुड किसी के बाप का नहीं‘मैंने इस फिल्म के लिए अपने लीगल टीम से बात कर ली है, ताकि किसी तरह की कोई रोक-टोक न हो। हम इसे किसी बायॉपिक की तरह नहीं बना रहे यह सुशांत के जीवन से इंस्पायर्ड होगी, जिसमें बॉलिवुड की अन्य कई सच्चाई भी सामने आएगी। बॉलिवुड किसी के बाप का नहीं हैं, जितना हक इस इंडस्ट्री में फिल्म परिवारों का है, उतना ही हक अन्य लोगों का भी है। यह कुछ लोग मिलकर जिस तरह से किसी काबिल औय यंग ऐक्टर के पीछे पड़ जाते हैं, यह सरासर गलत है। अब देखिए न हर दिन कितने लोग अपने साथ हुए अन्याय की कहानियां बता रहे हैं। यह दर्द लोगों के अंदर भरा पड़ा है, आज जब माहौल बना है तो लोग बोलने की हिम्मत कर पा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *