कई शहरों में फिर लग सकता है लॉकडाउन

नई दिल्‍ली
देश में कोरोना वायरस केसेज की संख्‍या साढ़े आठ लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 19,235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए है। रविवार को कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,34,620 हो गई। इस बीच देश में रविवार को कोरोना वायरस के 28,637 और मामले सामने आए जिससे देश में मामलों की कुल संख्या 8,49,553 पहुंच गई है। सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, देश में इस बीमारी से 551 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 22,674 हो गई है।बढ़ते केसेज को देखते हुए आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन फिर से लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।

कई राज्‍यों में लॉकडाउन, कहीं लगाने की तैयारीउत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और बिहार जैसे राज्यों ने अलग-अलग अवधियों में क्षेत्रवार लॉकडाउन की घोषणा की है। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 14 जुलाई से सात दिन के लिए पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मदुरै और आसपास के क्षेत्रों में पाबंदियां 14 जुलाई तक बढ़ा दी हैं।

श्रीनगर में भी लगाई गईं पाबंदियांमहाराष्ट्र सरकार ने पहले ही पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक व्यापक लॉकडाउन की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह बंद की घोषणा की थी। कश्मीर में भी अधिकारियों ने रविवार को लॉकडाउन के एक और चरण के सख्ती से क्रियान्वयन की शुरूआत की। ऐतिहासिक लाल चौक को पूरी तरह बंद कर दिया। श्रीनगर के 67 अन्य क्षेत्रों को भी बंद कर दिया गया है जिन्हें पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले अचानक से बढ़ने के बाद निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

रिकवरी रेट में आया सुधार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। मंत्रालय के मुताबिक, रविवार तक ठीक हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के ऐक्टिव केसेज की संख्या से 2,42,362 अधिक हैं। एक बयान में कहा गया “रिकवरी रेट सुधर कर 62.93 प्रतिशत हो गया है।” देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,92,258 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारत में कोरोना से मृत्‍यु-दर बहुत कमकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि व्यापक जांच, निगरानी और क्लिनिकल मैनेजमेंट से कोविड-19 के मामलों की जल्द पहचान की वजह से भारत में 2.66 प्रतिशत की कम मृत्यु दर है। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर से हमारी सफलता आंकी जा सकती है जो इस समय करीब 63 प्रतिशत है। उनके हवाले से एक बयान में कहा गया, “इससे भारत सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में है जहां संक्रमण से मौत की दर 2.66 प्रतिशत है। लोगों के स्वस्थ होने की दर में हमारी सफलता देखी जा सकती है जो तकरीबन 63 प्रतिशत है। 5.3 लाख से अधिक रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं।”

कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति बेहतर : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने की जंग में ‘बेहतर स्थिति’ में है। शाह ने कहा, “दुनिया देख रही है कि अगर विश्व में कहीं भी कोरोना वायरस के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में लड़ी गई है।” उन्होंने कहा, “ऐसा डर था कि हमारे जैसे बड़े देश में इस चुनौती का सामना कैसे किया जाएगा ,जहां शासन का ढांचा संघीय है, 130 करोड़ लोगों की घनी आबादी है और सत्ता की कमान की कोई एक श्रृंखला नहीं है।”

बिहार में 1 दिन में मिले कोरोना के 1000 से ज्यादा मरीज
बिहार में पहली बार रविवार को एक दिन में एक हजार से ज्यादा 1,266 कोरोना के नए मरीज मिले, जिससे बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है। इसी दौरान संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 125 हो गया। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 595 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 13,000 से अधिक हो गए। कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई। तेलंगाना में रविवार को 1269 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या 34,671 पहुंच गई। वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 356 हो गया।

राजस्‍थान में 644 नए केसपंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 234 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,821 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 199 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के अभी 2,230 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को सात और लोगों की मौत दर्ज की गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 510 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 644 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 24,392 हो गई जिनमें से 5,779 रोगी इलाज करा रहे हैं। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *