दुनिया ने देखी भारत की कोरोना से जंग: शाह

गुरुग्राम
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ सारा देश जंग लड़ रहा है। रविवार को हरियाणा में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने दावा किया कि भारत ने कोरोना के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई लड़ी है। उन्होंने महामारी तथा आतंकवाद के खिलाफ तन-मन से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स सुरक्षाबलों को सलाम किया और कहा कि वे लोग आतंकवाद से भी लड़ना जानते हैं और लोगों की मदद करना भी जानते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री गुरुग्राम के खादरपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए थे। इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में से एक है। ऐसे में हर किसी को यह आशंका थी भारत जैसा देश कैसे लड़ेगा लेकिन सारी दुनिया देखा कि कैसे कोविड-19 के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई हमने लड़ी है।

सुरक्षाबलों को गृहमंत्री का सलाम
शाह ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे सुरक्षाबलों ने भी अहम भूमिका निभाई है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘आज मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं। उन्होंने साबित किया है कि वे लोग आतंकवाद से तो लड़ना जानते ही हैं, साथ ही लोगों की मदद करना भी जानते हैं।

8 लाख से ज्यादा मामले
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 637 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 551 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश भर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई। अब तक कुल 22 हजार 674 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। देश भर में अभी भी 2 लाख 92 हजार 258 सक्रिय मामले हैं। 5 लाख 34 हजार 621 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *