भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच ऐसी खबरें आईं कि हेमा मालिनी की तबीयत भी खराब है। हालांकि, उनकी बेटी और ऐक्ट्रेस ईशा देओल ने इसे अफवाह बताया है।
ईशा ने ट्वीट कर की पुष्टि
ईशा ने एक ट्वीट के जरिए यह स्पष्ट किया है कि उनकी मां हेमा मालिनी पूरी तरह ठीक हैं। ईशा ने लिखा, ‘मेरी मां हेमा मालिनी अच्छी हैं और स्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं वह फर्जी हैं। इसलिए उन अफवाहों पर ध्यान न दें! आपके प्यार और चिंताओं के लिए धन्यवाद।’
हेमा मालिनी ने भी किया ट्वीट
बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह को हेमा मालिनी ने भी एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। हेमा ने लिखा, ‘अमित जी का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वो नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हम सभी की प्रार्थना से वह जल्द कुशल होकर लौटेंगे।’
अमिताभ-अभिषेक अस्पताल में भर्ती
बता दें कि शनिवार देर शाम अमिताभ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अमिताभ के बाद ही अभिषेक बच्चन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई। अमिताभ के पूरे परिवार का कोविड-19 टेस्ट हुआ है। जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। दो दिनों बाद उनका फिर से टेस्ट होना है।
ये भी पढ़ें:
अमिताभ ने लोगों से की अपील
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि बीते 10 दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह भी कोरोना टेस्ट करवा लें।