बॉलीवुड के शहंशाह से संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
सचिन ने अमिताभ के ट्वीट पर रिप्लाई किया-
अपना ख्याल रखिए अमित जी। आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
क्या लिखा अमिताभ नेअमिताभ बच्चन ने शनिवार रात को ट्वीट किया, ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें।’
अभिषेक बच्चन को भी कोरोना
अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अभिषेक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, ‘आज दिन में मैं और पापा दोनों कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और हमें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमने जरूरी अथॉरिटी को सूचित कर दिया है। हमारे परिवार और स्टाफ की भी जांच हो गई है। मैं सभी से शांत रहने का आग्रह करता हूं। घबराएं नहीं। धन्यवाद।’
अन्य क्रिकेटरों ने भी की प्रार्थना
शोएब अख्तर
युवराज सिंह
कई बॉलिवुड अदाकारों हो चुका है कोरोना
अमिताभ से पहले कई बॉलीवुड अदाकार इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सबसे पहले कनिका कपूर कोरोना वायरस हुआ था और इसके बाद तो किरण कुमार, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां जोआ और शाजा मोरानी भी कोविड-19 पाए गए थे।