हाल में संजना ने इस फिल्म में एआर रहमान के म्यूजिक की तारीफ करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ’13 साल की उम्र में मुकेश ने दिल्ली में मेरे स्कूल में परफॉर्म करते हुए देखा था और मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने ‘रॉकस्टार’ में मैंडी का रोल मुझे दिलवाया। रॉकस्टार के दौरान कई जादुई बातें मेरे साथ हुईं लेकिन उनमें सबसे ऊपर एआर रहमान सर का म्यूजिक है।’
संजना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर आप मुझसे कहते कि वह () मुझे मेरी डेब्यू फिल्म दिल बेचारा में मौका देंगे जो मेरी फेवरिट नॉवल ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ पर बनी है और इसमें रहमान का म्यूजिक होगा और मुकेश मुझे डायरेक्टर करेंगे तो मैं इसे सपने में भी नहीं सोच सकती थी। थैंक्यू रहमान सर, आपके इस आशीर्वाद के लिए, यह सम्मान की बात है।’
संजना अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘2 साल पहले जब से मैंने पहली बार आपकी धुन पर परफॉर्म किया तब से हमेशा लाखों बार खुद को चिकोटी काटकर देखती हूं लेकिन मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने दिल बेचारा की फुल म्यूजिक ऐल्बम प्रस्तुत कर रही हूं। इसके गाने महान जीनियस अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।’