संबंध प्रगाढ़ करने की कवायद
विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा कि चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडर सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी करने के लिहाज से आगे के कदमों पर चर्चा के लिए जल्द बातचीत करेंगे। सीमा वार्ता पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने जल्द समाधान के लिए राजनयिक, सैन्य स्तर पर संवाद कायम रखने की सहमति जताई। दोनों पक्ष एलएसी से सैनिकों का पीछे हटना सुनिश्चित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि संबंधों के समग्र विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में दीर्घकालिक शांति बनाए रखना जरूरी है।
पढ़ें:
समझौतों पर चर्चा
इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामलों के संयुक्त सचिव ने की जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल के अगुवा चीनी विदेश मंत्रालय में सीमा और समुद्री विभाग के महानिदेशक थे। दोनों पक्षों ने 17 जून को भारत-चीन के विदेश मंत्रियों और 5 जुलाई को दोनों तरफ के विशेष प्रतिनिधियों के बीच फोन से हुई बातचीत में बनी सहमतियों की चर्चा की।