साउथैम्पटन
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। विंडीज की टीम ने आज अपनी पारी को (57/1) से आगे बढ़ाया और बिना कोई नया विकेट गंवाए अपने 100 रन पूरे कर लिए। लेकिन स्कोरबोर्ड पर जब 102 रन थे, तब शाई होप (16) डोम बेस की गेंद पर अपना विकेट गंवा गए। होप के बाद शामार ब्रूक्स क्रेग ब्रैथवेट का साथ निभाने आए हैं। इस बीच ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं फिफ्टी पूरी की और वह मजबूती से क्रीज पर अपने पांव जमाए हुए हैं।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। विंडीज की टीम ने आज अपनी पारी को (57/1) से आगे बढ़ाया और बिना कोई नया विकेट गंवाए अपने 100 रन पूरे कर लिए। लेकिन स्कोरबोर्ड पर जब 102 रन थे, तब शाई होप (16) डोम बेस की गेंद पर अपना विकेट गंवा गए। होप के बाद शामार ब्रूक्स क्रेग ब्रैथवेट का साथ निभाने आए हैं। इस बीच ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं फिफ्टी पूरी की और वह मजबूती से क्रीज पर अपने पांव जमाए हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को 204 रन पर समेट कर दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 57 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी में मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट झटके, जबकि गैब्रियल ने 4 विकेट अपने नाम किए।