ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अब सफल कोच का मानना है कि भारत ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप 2019 () में टीम के अंदर अनिश्चितता पैदा करके खुद को नुकसान पहुंचाया था।
पिछले सत्र तक (India Premier League) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच रहे मूडी ने कहा कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार था लेकिन टीम प्रबंधन प्रतिभा का सही उपयोग करने में नाकाम रहा।
मूडी ने क्रिकबज.कॉम से कहा, ‘भारत को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उनमें से एक अपने खिलाड़ियों से बहुत अधिक उम्मीद करना है। मुझे नहीं पता कि वे इसे पसंद करते हैं या नहीं। इसमें कोई संदेह नहीं कि क्रिकेट खेलने वाले किसी भी देश की तुलना में भारत के पास अधिक प्रतिभा (India Talented Team) है लेकिन कभी यह बोझ बन सकती है।’
उन्होंने कहा, ‘जब आपको कई खिलाड़ियों में से चयन (Indian Team Selection) करना पड़ता है तो आप इस पर मनन कर सकते हैं कि आप अपनी सोच और समझ से किस तरह की योजना बनाना चाहते हैं। आप इस बारे में कैसा सोचते हैं कि एक विशेष टूर्नमेंट को जीतने के लिए आपको कैसा खेलने की जरूरत है।’
टूर्नामेंट से पहले नंबर चार के बल्लेबाज (Indian Team number 4 batting line up) को लेकर काफी चर्चा रही और अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu out of the team) को विवादास्पद परिस्थितियों में टीम से बाहर कर दिया गया था।
मूडी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि भारत 12 महीने पहले टूर्नमेंट खेलने के लिए तैयार था लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उसने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके, बल्लेबाजी क्रम में खिलाड़ियों को बदलकर (Indian Team batting order) और पूरी टीम में अनिश्चितता पैदा करके टूर्नामेंट जीतने की अपनी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाने की अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की।’
की अगुवाई वाली टीम ने लीग चरण के नौ में से सात मैच जीते लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल ( Semi-final) में उसे हार का सामना करना पड़ा।