नई दिल्लीकाउंटर टेररिज्म के लिए विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने एक बार फिर दोहराया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, था और रहेगा। उन्होंने UNOCT वर्चुअल काउंटर टेररिज्म वीक में अपने संबोधन में यह बात कही।
सिंघवी ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग बना हुआ है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान को अपनी साजिशों को खत्म करना चाहिए। जो पाकिस्तान दिखाने की कोशिश करता है, वह वास्तव में राज्य द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद है।’
कश्मीर के लोगों ने हमेशा विश्वास रखाउन्होंने कहा, ‘कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान की ओर से जारी छद्म युद्ध और राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बावजूद भारतीय लोकतंत्र में अपना विश्वास बरकरार रखा है। भारत ने हमेशा से इस बात को दोहराया है।’
पाकिस्तान पर निशानाविदेश मंत्रालय में काउंटर टेररिज्म के लिए संयुक्त सचिव ने कहा, ‘भारत सहित पूरी दुनिया में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और सक्रिय कदम उठाए गए हैं लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवाद को मुख्य धारा में रखा है।’