भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कया है जिसमें वह जिम में कई तरह की कसरत कर रहे हैं। इस एडिटेड वीडियो में बाएं हाथ का यह क्लासिकल बल्लेबाज अपनी फिटनेस का प्रदर्शन कर रहा है। युवराज के टीम के पूर्व साथी ने इस वीडियो को लेकर मजाक किया है। कैफ ने उस ट्रेंड पर जिसमें क्रिकेटर एक-दूसरे को फिटनेस चैलेंज भेजते हैं, पर मजाक करते हुए कॉमेंट किया, ‘भाई अब तुम फिटनेस चैलेंज भेजो मेरे लिए।’
युवराज और कैफ का साथ अंडर-19 टीम से है। भारतीय टीम ने कैफ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था तब युवराज उस टीम के स्टार थे। इस वीडियो पर युवराज की पत्नी हेजल कीच ने भी कॉमेंट किया है। हेजल ने लिखा है, ‘ओह मैन! मैं बैकग्राउंड में रहकर खुश नहीं हूं।’
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी युवराज के वीडियो पर कॉमेंट किया है। उन्होंने इस वीडियो पर इमोजी बनाई हैं।
युवराज और मोहम्मद कैफ ने 2002 की नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार साझेदारी की थी। भारतीय टीम 326 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 146 के स्कोर पर उसके पांच विकेट गिर गए थे। इन दोनों की शानदार साझेदारी की मदद से भारत ने खिताब जीता था।
युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप की जीत में भी काफी अहम भूमिका निभाई थी। 2011 के वर्ल्ड कप में वह मैन ऑफ द टूर्नमेंट रहे थे।