ने महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के बहाने सिंधिया परिवार पर एक बार फिर राजनीतिक हमला किया है। पार्टी ने सिंधिया परिवार को खानदानी गद्दार बताते हुए को निशाने पर लिया तो गद्दार देशभक्त का ट्वीट कर बीजेपी पर भी तंज कसा। पार्टी ने सवाल किया कि हर साल लत्क्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर सिंधिया परिवार को गद्दार कहने वाले इस बार चुप क्यों हैं।
ग्वालियर-चम्बल संभाग के लिए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान उन्होंने सिंधिया खानदान पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला।
उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने देशप्रेम और आज़ादी के सपनों को साकार करने के लिए अंग्रेजी हुुकूमत के आगे घुटने नहीं टेकने का संकल्प लिया था। उस दौरान उनकी हत्या से लेकर अंग्रेजी हुकूमत का हमदर्द रहे खानदान के वंशज आज भी गद्दारी कर रहे हैं। मिश्रा ने सिंधिया पर ग्वालियर के स्वाभिमान और जनता के वोट तक का सौदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता आने वाले दिनों में सिंधिया खानदान को उसके कर्मों की सजा देगी।
इधर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने इसी बहाने बीजेपी को भी लपेटे में लिया। सलूजा ने ट्वीट कर पूछा कि हर साल महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर सिंधिया परिवार को गद्दार कहने वाले लोग इस बार चुप क्यों हैं। क्या बीजेपी में जाकर वे गद्दार देशभक्त बन गए हैं।