Sunday को MP पूरी तरह से रहेगा लॉक, फिर तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

भोपाल
एमपी के सीमावर्ती जिलों में पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे तेज रफ्तार ग्वालियर और मुरैना में है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, सरकार ने हर रविवार को प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मंत्रालय में बुधवार शाम को बैठक की थी। समीक्षा के बाद एमपी के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर और उज्जैन जिलों में हमने कोरोना वायरस पर सफलतापूर्वक नियंत्रण किया है, लेकिन विशेषकर सीमावर्ती जिलों मुरैना और बड़वानी में इस महामारी के मामले पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे हैं।

रविवार को पूर्ण लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि इसलिए हमने फैसला किया है कि समूचे एमपी में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मिश्रा ने कहा कि इसे लेकर सीमावर्ती जिलों में गुरुवार को गाइडलाइन जारी किया जाएगा। मुरैना जिला राजस्थान के धौलपुर से और बड़वानी जिला महाराष्ट्र के जलगांव से सटा हुआ है। इससे पहले, सीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि एमपी में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के कुछ जिलों, विशेषकर सीमावर्ती जिलों से कोरोना वायरस के अधिक मामले आने से मरीजों की दर बढ़ी है।

मरीजों की दर बढ़ी
एमपी में पहले कोरोना वायरस मरीजों की दर 1.72 थी, जो बढ़कर 2.01 हो गई है। बड़वानी, मुरैना और अन्य सीमावर्ती जिलों की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इन जिलों में सीमा पार दूसरे प्रांतों में संक्रमण अधिक होने के कारण संक्रमण बढ़ रहा है।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य डॉ मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि प्रदेश में ‘किल कोरोना अभियान’ के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले प्रदेश में जांच क्षमता 6,000 प्रतिदिन थी, जो इस अभियान के चलते प्रतिदिन 12,104 पहुंच गई है। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत लिए गए नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 2.2 प्रतिशत है जो कि अच्छे संकेत हैं।

इंदौर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की दर कम हो रही है। पहले यह दर 11 प्रतिशत तक थी जो अब घटकर 2.12 प्रतिशत रह गई है। इंदौर में कोरोना वायरस के 875 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा 3,871 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इंदौर में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ चुकी है।

409 केस सामने आए
बुधवार को प्रदेश में अर्से बाद एमपी कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 409 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 16,036 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 629 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *