पुलिस पता लगा रही है आत्महत्या की वजह
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। बीते रविवार उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनके दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत का 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। हालांकि उनके पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि बेटा डिप्रेशन में है। सुशांत अपने पिता से बस यह कहते थे कि वह अच्छा नहीं महसूस कर रहे। वह किन वजहों से डिप्रेशन में थे और क्यों आत्महत्या जैसा दर्दनाक कदम उठाया, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बहन ने किया था ये पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनका परिवार इस दर्द को काफी हिम्मत के साथ फेस कर रहा है। उनकी बहन श्वेता यूएस में होने की वजह से उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं। अब वह अपने पिता के पास पटना पहुंच चुकी हैं। उन्होंने फेसबुक पर जानकारी दी थी, अपने घर पटना सुरक्षित पहुंच चुकी हूं। प्रार्थना करने वाले और इस काम में मदद करने वाले हर किसी का शुक्रिया। कोई दिक्कत नहीं हुई। आज हम भाई का अस्थि विसर्जन करेंगे। मैं फिर से आप सभी से आग्रह करती हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और उन्हें सारी अच्छी यादों और दिल में अनकंडिशनल प्यार के साथ विदा करें। उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करें और प्यार और खुशीभरी विदाई दें।
पटना में ही होगा श्राद्धकर्म
बता दें कि सुशांत के परिवारवाले 15 जून की शाम को उनको अंतिम क्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को पटना लौट गए थे। सुशांत के पिता केके सिंह अपने बेटे की अस्थियां राजीव नगर स्थित अपने घर पर लाए थे। उनके पिता अब बिल्कुल ठीक हैं। वह मुंबई से अपनी बेटी मीतू सिंह और दामाद ओपी सिंह के साथ लौट गए थे। घर पर किसी बाहरी के आने पर रोक है। सुशांत का श्राद्धकर्म और बाकी क्रियाएं भी पटना में होंगी। इनमें सुशांत की बहनें, उनके पति और करीबी लोग शामिल होंगे।