सभी लोगों को जागरूक करना होगा: रंगभेद पर होल्डिंग

साउथैम्पटन
वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग () ने नस्लवाद (Racism) पर कड़ा संदेश देते हुए बुधवार को कहा कि ब्लैक लाइव्स मैटर (Black Lives Matter) आंदोलन समानता के बारे में है। स्काई स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले यह बात कही।

होल्डिंग ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एबनी रेनफोर्ड से बातचीत में कहा कि लोगों को समझना होगा कि अश्वेत लोगों की जिंदगी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब तक हम संपूर्ण मानव जाति को शिक्षित नहीं कर देते, तब तक यह भेदभाव नहीं रुकने वाला।

होल्डिंग ने कहा, ‘कई साल पहले भी विरोध हुए, यहां तक कि जब मार्टिन लूथर किंग मार्च कर रहे थे, आप पाएंगे कि अधिकांश अश्वेत और कुछ ही श्वेत चेहरे इनमें होते थे। लेकिन, इस बार इन विरोध प्रदर्शनों में बहुत सारे गोरे लोग शामिल हैं और यह अंतर है।’

उन्होंने कहा, ‘हम सब इंसान हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि ये ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन सिर्फ अश्वेत लोगों के लिए नहीं है। ये किसी को किसी से ऊपर करने वाली बात नहीं है। ये समानता को लेकर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *