पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी (Yuvraj Singh) ने बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान () को बुधवार को उनके 48वें जन्मदिन पर बधाई दी। युवी ने दादा को उन्हें अपना सर्वकालिक महान कप्तान बताया। पूरे क्रिकेट जगत ने गांगुली को बधाइयां दी हैं लेकिन युवराज उनसे एक कदम आगे निकल गए। युवराज ने गांगुली के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताए गए कुछ लम्हों का वीडियो बना कर ट्वीट किया है।
युवराज ने वीडियो के साथ लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट के दादा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने हमेशा आगे से टीम का नेतृत्व किया है और हमें बताया है कि आगे से नेतृत्व करने का क्या मतलब होता है। मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है और उम्मीद है कि मैं वह बन सूकं, जो आप मेरे लिए हो। आप हमारे सर्वकालिक कप्तान हो।’
इस वीडियो में युवराज ने गांगुली के साथ किए गए मजाक का जिक्र किया है। युवराज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लोग आप से काफी ज्यादा घुलमिल चुके थे… मैं, वीरू, भज्जी, जैक, नेहरा। हमने आपके साथ काफी सारे प्रैंक किए।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे। मैंने और हरभजन ने अप्रैल फूल वाले दिन एक नकली अखबार बनाया था और हमने आपके बारे सभी खिलाड़ियों के बयान लिखे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि अखबार देखने के बाद आपने कहा था कि अगर मैंने यह बातें तुम लोगों के बारे में कहीं हैं तो मैं तभी अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दूंगा। मुझे पता है कि जब तक राहुल द्रविड़ ने आपको सच नहीं बताया था तब तक आपका चेहरा लाल हो गया था।’
युवराज ने कहा, ‘आप जानते थे कि ऐसा कौन कर सकता है इसलिए आप मेरे और भज्जी की तरफ भागे। उसके लिए माफी लेकिन खूब सारा प्यार।’