ईरान के परमाणु संयंत्र पर इजरायली हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर है। इस बीच ईरान ने ऐलान किया है कि उसने गल्फ कोस्ट के निकट अंडरग्राउंड का निर्माण किया है। जो देश के दुश्मनों को पल भर में खत्म कर सकती है।
भूमिगत मिसाइल सिटी का ऐलान
के प्रमुख अलिर्जा तांगिसिरी ने कहा कि ईरान ने फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी के तटों पर भूमिगत मिसाइल सिटी की स्थापना की है जो ईरान के दुश्मनों के लिए एक बुरा सपना होगा। इस मिसाइल सिटी में ग्राउंड टू एयर मिसाइल और क्रूज मिसाइलों के जखीरे हैं।
क्या होती है मिसाइल सिटी
मिसाइल सिटी का मतलब जमीन के नीचे मौजूद ऐसे ठिकाने से है जहां दुश्मन के हवाई हमलों से बचने के लिए बडी संख्या में मिसाइलों को तैनात किया जाता है। नौसेना प्रमुख ने दावा किया कि ईरान जल्द ही लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम नई मिसाइल और नौसैनिक युद्धपोतों को लेकर भी ऐलान करेगा।
होरमुज की खाड़ी पर ईरान की नजर
एडमिरल अलिर्जा तांगिसिरी ने कहा कि ईरानी नौसेना होरमुज से गुजरने वाली हर एक जहाज की निगरानी कर रही है। बता दें कि ईरान ने कई बार इस रास्ते को बंद करने की धमकी भी दी है। इस रास्ते से होकर दुनिया का 20 फीसदी तेल का व्यापार होता है।
ड्रोन, टैंक और मशीनगन की जानकारी की सार्वजनिक
इससे पहले ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ग्राउंड फोर्स के अंतर्गत आने वाली इकाई रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंशी जिहाद ऑर्गनाइजेशन ने बीटीआर-50 टैंक, मेराज-1 ड्रोन, सोबन-1 मशीनगन और रडार सिस्टम की जानकारी को सार्वजनिक किया था। दावा किया गया था कि इन हथियारों को ईरान ने स्वदेशी तकनीकी से बनाया है। वहीं, इजरायल ने हाल में ही ईरान के ऊपर परमाणु बम बनाने का आरोप भी लगाया था।
मकरान टैंक का नया वर्जन है बीटीआर-50 टैंक
ईरान का बीटीआर-50 टैंक पुराने मकरान टैंक का नया वर्जन है। इसमें फायर कंट्रोल सिस्टम के अलावा 30 एमएम कैलिबर की ऑटोमैटिक तोप और 7.62 कैलिबर की मशीनगन लगी है। यह टैंक नाइट विजन कैमरा की सहायता से रात में भी सटीकता से हमला कर सकता है।
12000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है मेराज-1 ड्रोन
ईरान ने दावा किया है कि मेराज-1 ड्रोन 12000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 10 घंटे तक निगरानी करने में सक्षम है। वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि यह ड्रोन अधिकतम 1000 किलोमीटर की रेंज में ऑपरेट किया जा सकता है।
रूस की आरपीडी मशीनगन का नया वर्जन है सोबन-1 मशीनगन
ईरान ने जिस सोबन-1 मशीनगन के डेवलपमेंट की बात की है वह रूसी आरपीडी मशीनगन का नया वर्जन है। यह मशीनगन एक मिनट में 750 राउंड से ज्यादा गोली फायर करने में सक्षम है। ईरान काफी समय से इस रायफल का प्रयोग करता आया है।