पायल हमेशा ही सोशल मीडिया वपर ऐक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट के लिए अक्सर वह आलोचनाओं का शिकार भी होती हैं। अब इंस्टाग्राम पर उन्होंने ट्विटर के उस मेसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है जिसमें अकाउंट सस्पेंड की बात लिखी गई है। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि उनका अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया है।
इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, ‘अभी अभी मुझे पता चला है कि मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, कोई वजह नहीं बताई गई है, न ही कोई ईमेल मुझे भेजा गया है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे वजह क्या है, मेरा अकाउंट उन्होंने क्यों डिलीट किया। न मैं किसी को गाली देती हूं, न किसी के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करती हूं। मैं यकीनन फैक्ट्स को शेयर करने का प्रयास करती हूं, लेकिन लिबरल्स और ट्विटर को कंट्रोल करने वाले कुछ ‘अतिवादियों’ द्वारा मेरे इस प्रयास को गलत तरीके से प्रॉजेक्ट करने की कोशिश की जा रही है।’
उन्होंने अपने फैन्स से कहा है, ‘आप सब ट्विटर इंडिया से पता कीजिए कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ और मेरे अकाउंट को वापस लाने के लिए ट्विटर से अपनी मांग रखिए, वर्ना मैं आप लोगों से बात नहीं कर पाऊंगी।’
इसी के साथ ट्विटर पर देखते ही देखते #BringBackPayal ट्रेंड होने लगा है और लोगों ने उनकी साइट को वापस लाने की डिमांड शुरू कर दी है।
बता दें कि महीने भर के अंदर यह दूसरी बार है जब पायल का अकाउट सस्पेंड हुआ है। इससे पहले जून में करीब एक वीक के लिए उनका अकाउंट सस्पेंड हुआ था। इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से राजस्थान पुलिस ने उन्हें पिछले साल दिसम्बर में हिरासत में भी लिया था।