बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फाइनली उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हो रही है। इसका ट्रेलर आते ही उनके फैन्स बेहद भावुक हो रहे हैं और यह ट्रेलर अब तक बॉलिवुड का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन चुका है। बॉलिवुड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि किसी ऐक्टर के निधन के बाद उसकी फिल्म रिलीज हो रही हो। इससे पहले भी कई बॉलिवुड सुपरस्टार्स की फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई हैं।
बॉलिवुड की शायद अब तक की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को हो गया था। मधुबाला केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई थीं। उनकी आखिरी फिल्म ‘ज्वाला’ 1971 में रिलीज हुई थी।
मीना कुमारी भी बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़कर चली गई थीं। मीना कुमारी की मौत से कुछ पहले ही ‘पाकीजा’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म उनकी मौत के कारण और ज्यादा लोगों ने देखी थी और सुपरहिट हो गई थी। उनकी आखिरी फिल्म ‘गोमती के किनारे’ उनके निधन के लगभग 8 महीने बाद रिलीज हुई थी।
बॉलिवुड की उभरती हुई स्टार दिव्या भारती केवल 2 साल के भीतर ही स्टार बन गई थीं। 5 अप्रैल 1993 को उनके निधन के बाद एक तेलुगू फिल्म समेत हिंदी फिल्में ‘रंग’ और ‘शतरंज’ रिलीज हुईं।
संजीव कुमार अपने समय में बॉलिवुड के सबसे टैलेंटेड ऐक्टर माने जाते थे। उनका निधन 6 नवंबर 1985 को हो गया था। संजीव की आखिरी फिल्म साल 1993 में ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ रिलीज हुई थी।
रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ 11 नवंबर 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शम्मी कपूर भी दिखाई दिए थे लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही शम्मी 14 अगस्त 2011 को दुनिया छोड़कर चले गए।
राजेश खन्ना एक समय बॉलिवुड के सबसे बड़े स्टार थे। एक वक्त ऐसा आया जब वह फिल्मों से दूर हो गए। फिर दोबारा फिल्मों में लौटे लेकिन उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हो गया लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘रियासत’ 18 जुलाई 2014 को रिलीज हुई थी।
बॉलिवुड में फारुख शेख को बेहद संजीदा ऐक्टर माना जाता था। 28 दिसंबर 2013 को उनकी मौत हो गई लेकिन उनकी आखिर फिल्म ‘यंगिस्तान’ 28 मार्च 2014 को रिलीज हुई थी।