सुशांत की 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को 30 हजार डिस्लाइक, भड़के फैन्स ने बताया ये किन लोगों का है काम

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ और फैन्स ने पहले से ही तय कर रखा था कि इसे यूट्यूब पर सुपरहिट करना है। उन्होंने करके भी दिखा दिया। इस फिल्म के ट्रेलर एक नहीं, कई रेकॉर्ड तोड़ डाला है। कम समय में सबसे ज्यादा व्यूज़ और लाइक्स पाने वाले इस ट्रेलर को कुछ लोगों ने डिस्लाइक भी किया है, जिन्हें ट्विटर पर सुशांत के फैन्स ने जवाब भी दिया है। कुछ लोगों ने इसे डिस्लाइक करने का जिम्मेदार अक्षय कुमार और सलमान खान को माना है।

इस वक्त अपने चहेते स्टार सुशांत की इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स में जबरदस्त क्रेज़ है। जहां फैन्स ने ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को पहले से ही यूट्यब पर हिट बनाने की तैयारी कर ली थी और ऐसा ही हुआ भी। लोगों ने ट्रेलर को जमकर पसंद किया और अपने इस स्टार के काम को भी। अब इसी बीच कई ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने यूट्यूब पर इस ट्रेलर का डिस्लाइक बटन दबाया है। बता दें कि अब तक यानी खबर लिखे जाने तक जहां इस वीडियो को 75 लाख लोग देख चुके हैं, वहीं 30 हजार लोगों ने इसे डिस्लाइक किया है। इसे डिस्लाइक करने वालों को भी फैन्स अब बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे।

एक फैन ने बकायदा ट्वीट कर ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को डिस्लाइक करने वालों को खूब सुनाया है। उन्होंने लिखा है, ‘सुनो, ये जो भी #DilBecharaTrailer पर डिस्लाइक कर रहे हैं न, घंटा फर्क नहीं पड़ता है हमको। 6.2 मिलियन लाइक्स में ये 22 हजार आसपास भी नहीं हैं। इससे तो बस ये पता चलता है कि तुम कितने … हो। लगे रहो चमचों। अब देखना तुमलोग नेपोटिज्म का क्या बजाएंगे हम।’

एक ने लिखा है, ‘अक्षय कुमार के फैन्स वीडियो डिस्लाइक कर रहे हैं और सलमान खान के फैन्स को ब्लेम कर रहे हैं। मुझे फिल्म थिअटर में देखनी थी। 5 स्टार ट्रेलर।’

एक फैन ने सलमान खान को टैग करते हुए कहा है- जैसा तू वैसे तेरे फैन्स।

एक अन्य ने कहा है, ‘ये सलमान के फैन्स हैं, जो ये सब कर रहे हैं। पहले उन्होंने एफबी पेज पर सबसे रिक्वेस्ट किया कि दिल बेचारा को डिस्लाइक करो।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ इसी महीने की 24 तारीख को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, सुशांत के फैन्स अपने चहेते स्टार की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। वैसे तो सुशांत के ढेर सारे फैन्स इस फिल्म को बड़े पर्दे पर ही देखना चाहते हैं, लेकिन मुंबई यूनिवर्सिटी के एक लॉ स्‍टूडेंट आशीष राय ने ओटीटी पर रिलीज होने के खिलाफ नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन को लेटर लिखा है और कहा है कि दिल बेचारा’ बड़े पर्दे पर रिलीज होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *