नई दिल्ली
पिछले महीने () के संक्रमण से मुक्त हुए बीजेपी प्रवक्ता ने सोमवार को प्लाज्मा दान () किया। पात्रा ने ट्टीट कर कहा ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘सेवाभाव’ का मंत्र दिया है। उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आशीर्वाद लिया और आज प्लाज्मा दान किया। (मैं) उन सभी लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ और अब ठीक हो गए हैं।’
पिछले महीने () के संक्रमण से मुक्त हुए बीजेपी प्रवक्ता ने सोमवार को प्लाज्मा दान () किया। पात्रा ने ट्टीट कर कहा ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘सेवाभाव’ का मंत्र दिया है। उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आशीर्वाद लिया और आज प्लाज्मा दान किया। (मैं) उन सभी लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ और अब ठीक हो गए हैं।’
प्लाज्मा थेरेपी के तहत स्वस्थ हो गए कोविड-19 के मरीजों के दान किये गए प्लाज्मा को इस महामारी के गंभीर रोगियों को चढ़ाया जाता है। इस प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता है। कई राज्य सरकारों और अस्पतालों ने प्लाज्मा बैंक बनाए हैं। पात्रा ने अस्पताल में प्लाज्मा दान करने से पहले नड्डा सेअपनी भेंट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली। पात्रा कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और वह गुड़गांव में एक निजी अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जानकारी दी है कि राजधानी में प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया है। उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की। उन्होंने कहा की जांच से पता चला है कि प्लाज्मा थेरेपी कई मरीजों को ठीक करने में मदद कर सकती है।