अगर ऐसे आईपीएल हुए तो सवाल उठेंगे: इंजमाम

कराची
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान (Inzamam-ul-Haq) ने कहा है कि अगर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) को रद्द किया जाता है और उसकी जगह (Indian Premier League) का आयोजन किया जाता है तो सवाल उठेंगे।

पूरी संभावना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए टी20 विश्व कप को रद्द (T20 World Cup could be cancelled) कर दिया जाएगा। (आईसीसी) ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है।

BCCI बहुत मजबूत है: इंजमाम
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रविवार को कहा, ‘इस तरह की अटकलें है कि विश्व कप की तारीखें इंडियन प्रीमियर लीग () और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia Test Series) के साथ टकरा रही हैं इसलिए इसका (टी20 विश्व कप) आयोजन नहीं होगा।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय बोर्ड (BCCI powerful) मजबूत है और ICC में उसका कंट्रोल है। अगर ऑस्ट्रेलिया कहता है कि कोविड-19 महामारी के कारण हम विश्व कप का आयोजन नहीं कर सकते तो उनके रुख को आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा लेकिन अगर उसी समय इस तरह की कोई प्रतियोगिता होती है तो सवाल उठेंगे।’

‘जब हो सकता है तो वर्ल्ड कप क्यों नहीं’पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट में 8830 रन और 378 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11739 रन बनाने वाले 50 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘लोग सोचेंगे कि अगर देश 12 से 14 टीमों (16 टीमों) की मेजबानी कर सकता है तो फिर आईसीसी टीमों की देखभाल क्यों नहीं कर सकता, आखिर ऑस्ट्रेलिया इतना आधुनिक देश है।’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मिले तवज्जो
उन्होंने कहा, ‘एक अन्य चीज यह है कि आईसीसी को निजी लीग (आईपीएल) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) पर प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए। इससे युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों की जगह निजी लीग में खेलने को बाध्य होंगे।’

वर्ल्ड कप कराना हालांकि आसान नहीं
पाकिस्तान के इस पूर्व कोच ने हालांकि स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप के दौरान 16 टीमों की मेजबानी आसान नहीं होगी। इंजमाम ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया कह सकता है इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए 18 टीमों (16 टीमों) की मेजबानी मुश्किल होगी क्योंकि यह आसान नहीं होगा। इसी तरह पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में होटल में है और वहां सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, इसलिए 18 टीमों (16 टीमों) को रखना आसान नहीं होगा।’

एशिया कप क्या बोले इंजमाम
एशिया कप (Asia Cup) का भविष्य भी एक मुद्दा है जिसका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सुरक्षा कारणों से तटस्थ देश में कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में होना था लेकिन अभी इसके भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

इंजमाम ने कहा, ‘मैंने सुना है कि एशिया कप की तारीखों को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है क्योंकि इसकी तारीखें किसी अन्य प्रतियोगिता से टकरा रही हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और सभी क्रिकेट बोर्ड को एक साथ बैठकर मजबूत संदेश देना चाहिए कि ऐसी कोई छवि (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर निजी लीग को प्राथमिकता देना) पेश नहीं की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *