सरोज खान की बेटी ने कहा है, ‘अभी अगर शोक सभा रखें तो कौन आर्टिस्ट आना चाहेंगे या नहीं, ये नहीं पता। लेकिन माधुरी मैम आना चाहती हैं, वह कहती हैं- मेरे घर में 87 साल की मां हैं। अगर मैं आना भी चाहूं तो नहीं आ पाऊंगी क्योंकि ऐसा न हो कि मैं कुछ लेकर जाऊं और मेरी मम्मी की तबीयत खराब हो। मुझे लगता है उनका आना तो जरूरी है। वो मेरी बड़ी बहन की तरह है। राजू भैया (सरोज खान का बेटा) के बाद माधुरी मैम होनी चाहिए, क्योंकि वह उनकी बेटी की ही तरह थीं। हमेशा खड़ी रहीं हैं उनके साथ।’
उन्होंने कहा, ‘बाकी डांसर्स, मैं शायद आपको नंबर नहीं बता सकती ..जिनसे मुझे दुआएं मिली हैं उनके लिए। इतनी दुआएं उनसे मिली हैं कि उन डांसर्स के लिए मुझे शोक सभा रखनी ही है। मैं चाहती हूं कि वे प्रेयर मीट में आएं। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि प्रेयर मीट में क्या करते हैं, फैमिली को संवेदनाएं देने लोग आते हैं या उनसे आखिरी बार दिल की बात करने आते हैं, मगर जो भी करने आते हैं आप दुआ तो करके जाएंगे। शायद उस वजह से मुझे प्रेयर मीटिंग जरूर रखनी है। आज नहीं, दो महीने के बाद, चार महीने के बाद।’
सुकैना ने आगे कहा, ‘मुझे यह नहीं चाहिए कि लोग वहां रोना-धोना करें बल्कि वे आकर उनकी लाइफ को सेलिब्रेट करें। आएं और खुश रहें…मेरी मम्मी हमेशा स्माइल करती थीं। मुझे चाहिए कि लोग आकर उन्हें वो स्माइल दें और तालियां बजाएं। ये कहें कि- आपको हम सलाम करते हैं कि आपने आदमियों के करियर की इस दुनिया में आपने अपना नाम रौशन किया। औरतों के लिए एक मिसाल कायम किया कि अगर आप कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं। आज मैं भी कहती हूं कि मेरी मां ने मुझे इतना इंस्पायर किया कि मुझे इस बात का दुख नहीं होता है कि मैं औरत हूं, बल्कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। हम उनकी लाइफ को सेलिब्रेट करना चाहते हैं।’