पासवान बदल रहे पाला? नित्यानंद का ये जवाब

पूर्णिया
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बिहार के पूर्णिया में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए और पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर सब ठीक है, इसी वजह से जनता हमें फिर से सत्ता सौंपेगी। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के सारे दल एकजुट होकर लड़ेंगे।

राहुल गांधी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि रामविलास पासवान उनके संपर्क में थे। हालांकि एलजेपी ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है। अखिलेश प्रसाद के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया और यह अफवाह उड़ी कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एलजेपी एनडीए छोड़ सकती है।

इसपर नित्यानंद राय ने कहा, ‘मैं आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि उन्हें अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए और अपने महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए। एनडीए में कोई विभाजन नहीं है, हम एक हैं और हम संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे। 2020 में फिर से 2010 के विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराएं।’

राय ने कहा, ‘हम राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में न केवल अच्छा प्रदर्शन करेंगे, बल्कि 220 से अधिक सीटें भी जीतेंगे और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।’

नित्यानंद राय ने आगे आरजेडी पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं एक सवाल पूछता हूं कि लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि हम कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, लेकिन जयप्रकाश नारायण के साथ किए गए वादे के विपरीत, आरजेडी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गई है। बिहार के लोग जयप्रकाश नारायण के साथ इस तरह के विश्वासघात के लिए आरजेडी को माफ नहीं करेंगे।’

पिछले दिनों एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने मीडिया में आकर जेडीयू के खिलाफ कुछ बयान दिए थे। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें, यहां तक की अकेले चुनाव के लिए भी मानसिक तैयार रहें। उनके इस बयान के बाद के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव उनके घर मिलने पहुंचे थे और आश्वासन दिया था कि उनकी जो भी मांगें हैं उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। राज्य विधानसभा में 243 सीटें हैं जहां बीजेपी अपनी एनडीए सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ सत्ता में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *