नियोन (स्विट्जरलैंड), 17 जून (एपी) चैम्पियंस लीग कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए निलंबन के पांच महीने बाद अगस्त में बहाल होगी और लिस्बन में 12 दिवसीय मिनी-टूर्नामेंट के तौर पर खेली जायेगी। यूएफा कार्यकारी समिति ने बुधवार को फैसला किया कि आठ टीमें क्वार्टरफाइनल से दो स्थलों पर नाकआउट मैचों में खेलेंगी। इस अभूतपूर्व फैसले के अनुसार फाइनल मुकाबला 23 अगस्त रविवार को पुर्तगाल क्लब बेनफिका के घरेलू स्टेडियम में खेला जायेगा जिसे पहले इस्तांबुल में अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में होना था। यूरोपा लीग भी आठ टीमों का नाकआउट टूर्नामेंट होगी। यह 10 अगस्त से शुरू होगी और पश्चिमी जर्मनी में चार स्टेडियम में खेली जायेगी। शुक्रवार 21 अगस्त को कोलोन फाइनल की मेजबानी करेगा जिसे पहले पोलैंड के ग्डांस्क में 27 मई को खेला जाना था। लेकिन पोलैंड का यह शहर 2021 फाइनल की मेजबानी करेगा। दोनों टूर्नामेंट को अभी अपने क्वार्टरफाइनल लाइन अप को पूरा करना है। बुधवार को अगस्त के शुरू में होने वाले मैचों के स्थलों पर फैसला नहीं किया गया। इस महामारी के चलते चैम्पियंस लीग के मार्च में दूसरे चरण के चार मैच स्थगित हो गये थे। यूरोपा लीग में राउंड 16 में पहले चरण के आठ मैचों से केवल छह ही पूरे हो पाये थे। कोविड-19 के कारण सभी खेल गतिविधियां ठप्प हो गयी थी जिससे यूएफा ने यूरोपीय चैम्पियनशिप को जून 2021 तक स्थगित कर दिया। बुधवार को फिर पुष्टि हुई कि सभी 12 मेजबान शहरों (12 देशों के) को अगले साल अपने मैचों की मेजबानी करनी होगी। एपी नमिता मोनामोना