जम्मू-कश्मीर में युवा दूध की नदियां बहा रहे हैं। यहां के पुलवामा जिले में युवाओं का समूह जम्मू कश्मीर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (JKSRLM) के तहत कमाई करने में लगा हुआ है। कैसे हो रहा है घाटी के युवाओं को बेहतर दिशा में मोड़ने का काम, तस्वीरों में देखिए-
इस योजना में लाभार्थियों को ऑटोमैटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट मुहैया कराया गया है। वे यहां से दूध को संग्रहित करके फिर श्रीनगर में बांटते हैं।
ऐसे ही एक लाभार्थी इम्तियाज ने बताया कि हर एक गांव में ऑटोमैटिक मिल्क कलेक्शन सेंटर्स (AMCC) को लॉन्च किया गया है। यह जम्मू-कश्मीर मिल्क प्रड्यूसर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (JKMPCL) से लिंक्ड है।
दूध को कलेक्ट कर फिर श्रीनगर में सप्लाई कर दिया जाता है। इसके जरिए बांटे जाने वाले दूध की क्वालिटी अच्छी होती है।
आतंक से जुड़े लोग अक्सर युवाओं को बहला-फुसलाकर गलत रास्ते पर ले जाते हैं। ऐसे में इस तरह के बेहतर सरकारी कदमों से युवाओं को एक बेहतर दिशा देने का रास्ता खुलेगा।