वहीं, अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से इन ट्वीट्स को खारिज कर दिया और उन्होंने कहा कि उनके नाम का ट्विटर अकाउंट फर्जी है। उन्होंने इस तरह के किसी भी अकाउंट के होने से इनकार कर दिया है। इसके साथ उन्होंने लोगों से आग्रह किया है ऐसे काम करके लोगों के मन में भ्रम पैदा न करें।
परिवार की तरफ से यह भी बताया गया कि केवल सुशांत सिंह राजपूत की 13वीं के दिन परिवार की तरह से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था। इसमें परिवार को हुई क्षति के बारे में कहा गया था। इसके बाद से कभी भी परिवार के किसी सदस्य द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है न ही किसी मीडिया हाउस से बात की गई है।
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनके नाम पर एक फाउंडेशन बनाने की घोषणा की थी जिसके जरिए प्रतिभाशाली युवाओं की मदद की जाएगी। इसमें खास तौर पर सुशांत की जिन तीन खास क्षेत्र में रुचि थी सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में रुझान रखने वाले युवाओं की मदद की जाएगी।
ऐक्टर के परिवार ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का बचपन पटना के राजीव नगर स्थित जिस घर में बीता उसे मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा। यहां पर उनसे जुड़ी यादों को संजोकर रखा जाएगा। इसमें उनके फैंस और उनके चाहने वालों को आने की भी इजाजत होगी। परिवार में आमतौर पर सुशांत को गुलशन कहकर पुकारते थे। उनका परिवार चाहता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी उनकी यादों के लिए जाना जाए।