ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर कथित साइबर अटैक को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि वह जल्द ही जवाबी कार्रवाई करेगा। बता दें कि गुरुवार को ईरान के नतांज परमाणु संवर्धन केंद्र में आग लगने के बाद जोरदार विस्फोट की खबरें आईं थी। ईरान ने इजरायल और अमेरिका के खतरे के कारण यह पूरा केंद्र जमीन के अंदर बनाया है। सूत्रों के अनुसार इस हमले में इजरायल का हाथ बताया जा रहा है। इस दुर्घटना के बाद अब ईरान का परमाणु कार्यक्रम दो महीने पीछे चला गया है।
ईरान बोला- हम जवाब जरूर देंगे
ईरान के नागरिक सुरक्षा प्रमुख घोलमरेजा जलाली ने कहा कि साइबर अटैक का जवाब देना हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का हिस्सा है। अगर यह साबित हो जाता है कि साइबर अटैक के जरिए हमारे देश को निशाना बनाया गया है तो हम जरूर जवाब देंगे। ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इस दुर्घटना के पीछे अपने दुश्मन इजरायल और अमेरिका पर शक जताया था।
इजरायल ने एक और ईरानी ठिकाने पर बम गिराए
अल जरीदा ने बताया कि पिछले शुक्रवार को इजरायल के F-16 स्टील्थ फाइटर जेट ने पर्चिन इलाके में स्थित एक ईरानी ठिकाने पर धावा बोला और कई बम गिराए थे। माना जाता है कि यह मिसाइल उत्पादन केंद्र था। दरअसल, इजरायल का कहना है कि ईरान अपने हथियार और मिसाइलें लगातार उन्नत बना रहा है और वह इसे यहूदियों के विरोधी हिज्बुल्ला को सप्लाई कर रहा है।
इजरायल ने हमले को लेकर साधी चुप्पी
इन दोनों ही हमले की इजरायल ने पुष्टि नहीं की है। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ईरान ने अप्रैल महीने में इजरायल के पानी के सप्लाइ को हैक करने की कोशिश की थी। ईरान के इस हमले को इजरायल के साइबर डिफेंस ने असफल कर दिया था। अगर ईरान अपने इस प्रयास में सफल हो जाता तो पानी के अंदर क्लोरीन की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ जाती। पूरे देश में पानी का संकट भी खड़ा हो जाता।