इस साल टी20 वर्ल्ड कप होने का चांस नहीं: PCB चीफ

कराची
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती क्योंकि कोविड-19 महामारी बड़ा खतरा बनी हुई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने स्वीकार किया था कि टी20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ नजर आता है क्योंकि 16 टीमों को देश में लाना मुश्किल होगा जिसके एक दिन बात मनी ने यह टिप्पणी की है।

मनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने काफी चर्चा की और यह महसूस किया कि इस साल इसका (टी20 विश्व कप) आयोजन संभव नहीं है। आईसीसी के 2021 और 2023 में विश्व कप होने हैं इसलिए हमारे पास बीच में एक साल का समय है जब हम इस टूर्नामेंट को जगह दे सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अल्लाह ना करे अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी बीमार हो गए या कोई दुखद घटना हुई तो इसका बड़ा असर पड़ेगा और क्रिकेट जगत में डर पैदा होगा और हम यह जोखिम नहीं उठा सकते।’

मनी ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन में सबसे बड़ी अड़चन यह है कि वहां की सरकार कोविड-19 महामारी को लेकर काफी सतर्क है। मनी ने कहा कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो यह जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले हफ्ते अपने बोर्ड की बैठक के बाद कहा था कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फैसला अगले महीने किया जाएगा। मनी ने कहा कि आईसीसी की एक और आनलाइन बैठक एक हफ्ते में होने वाली है और टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *