भोपाल।
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा का शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट () में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रदेश में कुल 62.84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का पास परसेंटेज 65.87 है लेकिन 60.09 प्रतिशत लड़के ही परीक्षा में पास हो पाए हैं। प्रदेश में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट गैर-सरकारी स्कूलों से बेहतर है।
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा का शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट () में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रदेश में कुल 62.84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का पास परसेंटेज 65.87 है लेकिन 60.09 प्रतिशत लड़के ही परीक्षा में पास हो पाए हैं। प्रदेश में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट गैर-सरकारी स्कूलों से बेहतर है।
जिलों के आधार पर देखें तो नियमित छात्रों के मामले में नीमच पहले नंबर पर है। नीमच में 79.13 प्रतिशत नियमित छात्र पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर काबिज देवास में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का अनुपात 78 फीसदी और तीसरे नंबर पर मंदसौर का 75.53 प्रतिशत है।
भिंड सबसे नीचे
इस साल 10वीं कक्षा का स्टेट टॉपर भिंड का है, लेकिन ओवरऑल रिजल्ट के मामले में भिंड जिला सबसे नीचे है। भिंड में केवल 42.01 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।
गैर-सरकारी से अच्छा रिजल्ट सरकारी स्कूलों का
पिछले वर्षों की तरह इस साल भी प्रदेश में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट ( 2020), प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। राज्य के करीब-करीब हर जिले में यह ट्रेंड देखने को मिला है। सरकारी स्कूलों के 63.64 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि गैर-सरकारी स्कूलों का पास परसेंटेज 61.65 प्रतिशत है।