लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने प्रधानमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद 11 जुलाई से मनोरंजक क्रिकेट को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि मनोरंजक क्रिकेट (Recrational Cricket) से संबंधित ब्रिटेन सरकार की यह घोषणा मौजूदा समय में केवल इंग्लैंड में लागू होगी।
बयान के मुताबिक, ‘ईसीबी इस बात से खुश है कि ब्रिटेन सरकार ने शनिवार 11 जुलाई से इंग्लैंड में मनोरंजक क्रिकेट की वापसी के लिए मंजूरी दे दी है। सरकार के इस नए फैसले से ईसीबी को मनोरंजक क्रिकेट के वापसी को लेकर तैयार किए गए खाके के मुताबिक तीसरे से चौथे चरण में जाने में मदद मिलेगी।’
पढ़ें,
इसके अनुसार साफ-सफाई और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के साथ इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धी मुकाबले हो सकेंगे।
प्रधानमंत्री जॉनसान से इससे पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर फैसला ‘वैज्ञानिक परामर्श’ के बाद करेंगे। शुक्रवार को हालांकि उन्होंने देश में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट शुरू करने की अनुमति दे दी।