नई दिल्ली
घातक कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गत हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं। भारतीय पेसर ने भी आउटडोर ट्रेनिंग का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
घातक कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गत हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं। भारतीय पेसर ने भी आउटडोर ट्रेनिंग का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ क्रिकेटरों ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की है जिसमें शमी भी शामिल हैं। पेसर शमी काफी समय बाद नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए। उनका साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दिया।
देखें,
शमी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ को गेंदबाजी करते नजर आए। ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले कैफ अंडर-23 बंगाल क्रिकेट टीम में पिछले साल ही शामिल हुए थे।
वीडियो में शमी पूरी तरह से लय में नजर आए जिस पर टीम इंडिया के कैप्टन ने भी रिप्लाई दिया। ट्रेनिंग के दौरान शमी की गेंद भी स्टंप्स लाइन पर ही पड़ती दिखी। शमी इससे पहले लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करते भी नजर आए थे।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी क्रिकेटरों का ट्रेनिंग कैंप अभी नहीं लगाया है।