लंदनलीस्टर सिटी और चेल्सी के उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के अलावा मैनचेस्टर सिटी और वॉल्व्स के लगातार अच्छे खेल से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 17 जून को फिर से शुरू होने के बाद में जगह बनाने को लेकर जंग कड़ी हो गई है। अंतिम दो या तीन स्थानों के लिए इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
आलम यह है कि तीसरे स्थान पर काबिज लीस्टर और छठे स्थान के वॉल्व्स के बीच केवल तीन अंक का अंतर है और अब केवल छह दौर के मैच बचे हुए हैं। लीस्टर के 55, चेल्सी के 54 तथा मैनचेस्टर यूनाइटेड और वॉल्वस के समान 52 अंक हैं।
पढ़ें,
ऐसे में लीस्टर बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड तथा चेल्सी बनाम वॉल्व्स मैच अहम बन गए हैं। प्रीमियर लीग का सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा और तब यह भी पता चल जाएगा कि पांचवें स्थान की टीम चैंपियंस लीग में जगह बना पाएगी या नहीं क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर यूरोपीय लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा है लेकिन उसने इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है।