बॉलिवुड की जानी-मानी कोरियॉग्रफर अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके कोरियॉग्राफ किए गए गाने लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं सरोज खान ने लगभग 2000 गानों को कोरियॉग्राफ किया था। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ का गाना कोरियॉग्राफ किया था। आइए एक नजर डालते हैं सरोज खान के सदाबहार गानों पर जिन्होंने बॉलिवुड को अलग मुकाम पर पहुंचाया।
1- फिल्म ‘तेजाब’ का गाना ‘एक दो तीन’
2- फिल्म ‘देवदास’ का गाना ‘डोला रे’
3- फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘नींबूडा’
4- फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का गाना ‘हवा हवाई’
5- फिल्म ‘जब वी मेट’ का गाना ‘ये इश्क हाय’
6- फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना ‘मेहंदी लगा के रखना’
7- फिल्म ‘याराना’ का गाना ‘मेरा पिया घर आया’
8- फिल्म ‘खलनायक’ का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’
9- फिल्म ‘अंजाम’ का गाना ‘चने के खेत में’
10- फिल्म ‘कलंक’ का गाना ‘तबाह हो गए’