भोपाल, तीन जून (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में भारी ब्याज पर ऋण देने से साहूकारों को रोकने के लिए एक कानून बनाया जाएगा । राज्य में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा, ‘‘ कुछ लोग अवैध रूप से भारी ब्याज दर पर गरीबों को पैसा देकर उन्हें बर्बाद कर देते हैं। आज हम तय कर रहे हैं कि अगर किसी ने ऐसे पैसे (ऋण) लिये हैं, तो वो पैसा वापस नहीं देना है। वह स्वत: ही माफ हो जाएगा। इसके लिए हम एक कानून बना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साहूकारों को ऋण के एवज में गिरवी रखे गए कीमती सामान लोगों को वापस करना चाहिये।’’ भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद थे। चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया, ‘‘ कमलनाथ सरकार ने किसानों को दो लाख रुपये का ऋण माफ करने के वादे पर धोखा दिया।’’