इंदौर, तीन जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के मुख्य भवन में शुक्रवार दोपहर अग्निशामक गैस का करीब डेढ़ क्विंटल वजनी सिलेंडर कथित तौर पर जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया। अग्निशमन सेवा प्रदान करने वाली एक निजी कंपनी के तीन कर्मचारी इस हादसे में घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) बीपीएस परिहार ने बताया कि एमजी रोड स्थित उच्च न्यायालय के मुख्य भवन में अग्निशमन व्यवस्था के रख-रखाव के काम के वक्त लगभग डेढ़ क्विंटल वजनी गैस सिलेंडर ऊंचाई वाली जगह से नीचे गिर गया। निजी कंपनी के तीन कर्मचारी इस भवन में लगे अग्निशामक उपकरणों को गैस आपूर्ति के लिये सिलेंडर को दीवार में फिट कर रहे थे। परिहार के मुताबिक अग्निशमन सेवा प्रदान करने वाली फर्म के तीन कर्मचारियों ने वजनी गैस सिलेंडर को ऊंचाई पर पकड़ रखा था। संतुलन बिगड़ने पर सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर पड़ा जिससे ये कर्मचारी घायल हो गये। उन्होंने बताया, “इनमें से एक व्यक्ति के हाथ में चोट आयी है, जबकि दो अन्य लोग मामूली तौर पर जख्मी हुए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।” मीडिया में कुछ अस्पष्ट तस्वीरों के साथ सामने आयीं खबरों में उच्च न्यायालय परिसर में गैस सिलेंडर फटने का दावा किया गया था। लेकिन सीएसपी ने इन खबरों को खारिज किया। इस बीच, हादसे के वक्त उच्च न्यायालय परिसर में मौजूद वकीलों में शामिल मनीष यादव ने बताया कि उन्होंने अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। यादव ने बताया, “उच्च न्यायालय भवन के आधार तल पर जिस जगह यह हादसा हुआ, वह द्वितीय अपील प्रभाग के पास है। इस तल पर एक भी अदालत कक्ष नहीं है। सभी अदालत कक्ष उच्च न्यायालय भवन की पहली मंजिल पर हैं।” उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त उच्च न्यायालय भवन के चार वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में कुल मिलाकर करीब 50 वकील मौजूद थे। कोविड-19 से बचाव के उपाय के तौर पर उच्च न्यायालय में अधिकांश मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई हो रही है।