दरअसल, कुछ दिनों पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था और यह अनाउंसमेंट हुआ था कि फिल्म सिनेमाघरों के बजाए डिजिटल रिलीज होगी। पीटीआई के मुताबिक, सिकंदरपुर के रहने वाले आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने अपने वकील सोनू कुमार के जरिए आलिया भट्ट, महेश भट्ट और प्रड्यूसर मुकेश भट्ट के खिलाफ सीजेएम के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
8 जुलाई को होगी सुनवाई
रिपोर्ट में बताया गया कि चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने मामले की सुनवाई 8 जुलाई को तय की है। केस आईपीसी की धारा 295ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने फिल्म के पोस्टर में कैलाश मानसरोवर की तस्वीर का उपयोग करने के लिए केस किया है।
आलिया ने बताया था क्यों यूज की गई तस्वीर
जब पोस्टर रिलीज हुआ था, तब आलिया ने बताया था कि इसमें कैलाश मनसरोवर की तस्वीर क्यों यूज की गई। उन्होंने कहा था, ‘कैलाश पर्वत पर देवताओं और ऋषियों के पदचिन्ह हैं। यह देवताओं के देवता भगवान शिव का निवास है। तो क्या हमें वास्तव में किसी और चीज की या उस पवित्र स्थान में ऐक्टर्स की जरूरत है? समय की शुरुआत से मानवता ने कैलाश में अपना आश्रय पाया। यह ऐसी जगह है जहां सभी खोज खत्म होती है। सड़क 2 प्यार की राह है। यह सीक्वल आपको सभी तीर्थों की मां तक ले जाएगा।’