बॉलिवुड की जानी-मानी कोरियॉग्रफर सरोज खान के इंतकाल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री दुखी है। वह डांस की फील्ड का मशहूर नाम थीं और लंबे वक्त से इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। उनकी कोरियॉग्रफी फैंस को बेहद पसंद थी। बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि उनके पैरंट्स पाकिस्तान में रहते थे लेकिन बंटवारे के बाद वे भारत आ गए थे। इस बारे में सरोज ने क्या कहा था, आइए बताते हैं…
टेड टॉक्स में सरोज खान ने बताया था, ‘मेरे पैरंट्स पाकिस्तान में रहते थे। वे लोग काफी अमीर थे लेकिन किस्मत को कोई नहीं बदल सकता। 1947 में हुए पार्टिशन में मेरे माता-पिता भारत आ गए।’
सरोज ने बताया, ‘जब माता-पिता भारत आए, उस वक्त उनके पास केवल कपड़े, गोल्ड और पैसा था लेकिन उनके बैग बदल गए। कोई उनके बैग ले गया और अपना बैग छोड़ गया जिसमें सिर्फ कुछ गंदे कपड़े थे। ऐसे में पैरंट्स के पास कुछ नहीं था।’
सरोज ने टेड टॉक्स में बताया, ‘इसके बाद मेरे पैरंट्स मुंबई आ गए। उस वक्त तक मैं पैदा नहीं हुई थी। मेरा जन्म 1948 में मुंबई में हुआ था। जब मैं पैदा हुई, तब मेरे पैरंट्स के पास पैसा नहीं था। वे लोग बहुत गरीब थे।’
बता दें, सांस की तकलीफ के कारण सरोज खान को हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था। उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ जिसका रिजल्ट नेगेटिव था। खबरें थीं कि उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता है लेकिन अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और कार्डियक अरेस्ट के कारण इंतकाल हो गया।
फिल्मों की बात करें तो सरोज खान ने कई हिट फिल्मों के गानों की कोरियॉग्रफी की है। सिर्फ 3 साल की उम्र में एक डांसर के तौर पर करियर शुरू करने वाली सरोज ने अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में 2000 से ज्यादा बॉलिवुड गानों को कोरियोग्राफ किया। यूं तो उन्होंने बॉलिवुड की कई बड़ी ऐक्ट्रेसेस के करियर में अहम भूमिका निभाई लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ उनकी एक खास बॉन्डिंग थी। माधुरी भी सरोज को अपना गुरु मानती हैं।