दरअसल, इरफान ने कहा संन्यास के एक वर्ष बाद कहा कि पूर्व भारतीय कोच चैपल पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाना सही नहीं है। उन्होंने, ‘यह सच नहीं है कि ग्रैग चैपल ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। अब चूंकि वह भारतीय नहीं हैं इसलिए उन पर सारा दोष मढ़ना आसान हो जाता है।’ रौनक कपूर के साथ ऑनलाइन शो में बात करते हुए इरफान ने ये बातें कहीं।
पढ़ें-
इस खबर के लिंक पर एक ट्विटर अकाउंट से बेहद ही शर्मनाक कॉमेंट किया गया। पाकिस्तान में जाकर तिरंगा का मान ऊंचा करने वाले इस क्रिकेटर के लिए लिखा- इरफान पठान अगले (आतंकी) बनने के अपने इरादों को छुपा नहीं पा रहे हैं। इसका स्क्रीनशॉट इरफान ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- यह कुछ लोगों की मानसिकता है। हम कहां पहुंच चुके हैं? इसके साथ उन्होंने शर्मनाक और घटिया का टैग भी लगाया।
पठान के इस ट्वीट पर फैन्स सपॉर्ट में उतर आए। हालांकि, लोगों का मानना है कि यह फर्जी अकाउंट है और उन्हें ऐसे कॉमेंट्स को इग्नोर करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पठान इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी और जामिया मुद्दे पर भी बयान देकर चर्चा में रहे।