इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन में करवाए जाने की सभी संभावनाओं को देखा जा रहा है। इस पर आखिरी घोषणा करने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भविष्य पर फैसले का इंतजार कर रहा है। इस वर्ल्ड का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित था।
मामले को करीब से जानने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि विचार तो लीग को भारत में ही खेलने का था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के हालात तो देखते हुए बोर्ड आखिरकार इस टूर्नमेंट को यूएई या श्रीलंका में आयोजित करवा सकता है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमने अभी यह तय नहीं किया है कि टूर्नमेंट कहां खेला जाएगा लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि इस साल यह विदेश में होगा। भारत में ऐसे हालात लग नहीं रहे कि जहां एक या दो स्थानों पर मैच करवाए जाएं और फिर ऐसा माहौल तैयार किया जाए जो खिलाड़ियों और आम जनता के लिए सुरक्षित हों हालांकि मैच खाली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।’
अधिकारी ने कहा, ‘इस दौड़ में यूएई और श्रीलंका सबसे आगे हैं। अब लीग का आयोजन कहां करवाना है यह कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए किया जाएगा। लॉजिस्टिक को भी ध्यान में रखना होगा ऐसे में हमें जल्दी फैसला करना होगा।’