राजधानी में नवविवाहित दंपती और उनके परिवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शादी के 10 दिन बाद 28 जून को पति-पत्नी संक्रमित पाए गए, जबकि उनके परिवार के 8 लोगों का टेस्ट बुधवार को पॉजिटिव आया। सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की शादी 18 जून को गोखले मार्ग स्थित होटल में हुई थी। शादी में 50 से अधिक लोग शामिल हुए थे। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में भी एक शादी में शामिल हुए कई लोग संक्रमित हुए थे।
लड़का मीराबाई मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता है, जबकि लड़की वाले दिल्ली से आए थे। शादी के कुछ दिन बाद दोनों में संक्रमण के लक्षण दिखे तो जांच करवाई। 28 जून को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को अस्पताल भिजवाया और घर के बाकी सदस्यों के सैंपल लिए।
बुधवार को सैंपल की जांच सामने आने के बाद परिवार के 8 लोग संक्रमित पाए गए। इन्हें भी लोकबंधु में भर्ती करवाया गया है। पूछताछ में जैसे ही खुलासा हुआ कि शादी कुछ दिन पहले शहर के ही एक होटल में हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अफसरों के होश उड़ गए। अब सीएमओ की टीम शादी में शामिल हुए लोगों, शादी के दौरान सर्व करने वाले होटल स्टाफ व गाड़ियों में इन्हें लाने-लेजाने वाले ड्राइवरों का ब्योरा खंगाल रही है।
कुल 30 नए संक्रमित
शहर में बुधवार को 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज चिह्नित किए गए हैं। इनमें मीराबाई मार्ग के 8 मरीजों समेत न्यू हैदराबाद के 3, कपूरथला के 5, गोमतीनगर से दो, गोमतीनगर विस्तार-सुलभ आवास, चौक, डायल-112 मुख्यालय, अर्जुनगंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ठाकुरगंज, इंदिरानगर, नरही, वृंदावन योजना, कृष्णा नगर और डालीगंज का एक-एक मरीज शामिल है। इसके अलावा 49 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें केजीएमयू से 7, एसजीपीजीआई से 11, एलबीआरएन से 8, लोहिया संस्थान से 3, साढ़ामऊ अस्पताल से 17 और ईएसआई अस्पताल से 3 लोगों को घर भेजा गया।