वेस्टइंडीज के इस पूर्व ऑलराउंडर ने हालांकि सीडब्ल्यूआई की अनुमति ली थी और उन्होंने वापसी के बाद खुद को टीम से अलग थलग कर रखा है। रीले ने कहा, ‘बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों के माता पिता और सदस्य मेरे पास नाराजगी जता रहे हैं। इस तरह का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही वाला है। इससे ब्रिटेन दौरे पर गए उन 25 युवा खिलाड़ियों और पूरी प्रबंधन टीम की जान खतरे में पड़ी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’
चौदह सदस्यीय टीम में नौ खिलाड़ी बारबाडोस के हैं। सीडब्ल्यूआई ने कहा कि सिमंस ने जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर जाने और वापसी के लिए पहले ही अनुमति ले ली थी। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘उनके बाहर निकलने और फिर से जैव सुरक्षित वातावरण में वापसी को मंजूरी दी गयी थी तथा इसे सीडब्ल्यूआई और ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) की चिकित्सा टीमों की देखरेख में किया गया तथा दौरे से पहले इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किए गए नियमों का पूरा पालन किया गया।’
इसमें कहा गया है, ‘वापसी के बाद सिमंस खुद ही खिलाड़ियों से अलग पृथकवास पर चले गए जैसे की पूर्व योजना थी। उनके शुक्रवार से लेकर अब तक कोविड-19 के लिए दो परीक्षण किए गए और दोनों नेगेटिव आए हैं।’ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम का साथ छोड़ने की अनुमति दी गयी है। इस कारण से वह साउथम्पटन में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी जो कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही ठप्प पड़ी है।