'भारत से कैसे निकालेंगे चीनी फौज, मोदी बताएं'

नई दिल्ली
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री खुद बताएं कि चीन की फौज को हिंदुस्तान से कब और कैसे निकालेंगे। इसी के साथ राहुल ने केंद्र को न्याय योजना लागू करने और गरीब परिवार के खाते में साढ़े सात हजार रुपये देने की सलाह दी। वहीं अब से थोड़ी ही देर में पीएम मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं।

राहुल ने ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी कर रहा, ‘पिछले तीन महीने में कोरोना ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया। जबरदस्त चोट लगी, बहुत नुकसान हुआ। पूरा देश जानता है। सबसे ज्यादा नुकसान, सबसे ज्यादा चोट गरीबों को, मजदूरों को, मध्यम वर्ग को और सैलरीड क्लास को लगी है। हमने सरकार को तीन-चार बार सुझाव दिए।’

पढ़ें:

राहुल ने आगे कहा, न्याय योजना जैसी एक योजना लागू की जाए। परमानेंट न हो, 6 महीने के लिए चलाइए। हर गरीब परिवार के खाते में 7,500 रुपये महीने का डालिए। इससे डिमांड क्रिएट होगा। अर्थव्यवस्था फिर से चालू होगी। सरकार ने मना कर दिया। एक बार नहीं तीन चार बार मना कर दिया। कारण दिया कि हमारे पास पैसा नहीं है।’

राहुल ने कहा, मैं देश को याद दिलाना चाहता हूं कि सरकार ने पिछले तीन महीनों में नरेंद्र मोदी की सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। 22 बार उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। पैसे की कोई कमी नहीं है। 3 लाख करोड़ रुपये सरकार के पास है। तो नरेंद्र मोदी न्याय योजना जैसी योजना लागू कीजिए।’

इसके बाद राहुल ने कहा, ‘एक दूसरा सवाल नरेंद्र मोदी से है। पूरा देश जानता है कि चीन ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन छीन ली है हम सब जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह अंदर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप देश को बताइए चीन की फौज को आप हिंदुस्तान से कब निकालेंगे। और कैसे।’

बता दें कि चीन-भारत के बीच जारी तनातनी के बीच राहुल इससे पहले भी कई बार यह मुद्दा उठा चुके हैं। राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर यूपीए सरकार के दौरान चीन से होने वाले व्यापार और सामान खरीदने का तुलनात्मक ग्राफ शेयर किया। राहुल ने ग्राफ में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान चीन से खरीदे जाने वाले सामनों का तुलनात्मक ग्राफ शेयर किया था।

राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘आंकड़े झूठ नहीं बोलते। बीजेपी कहती है। मेक इन इंडिया और बीजेपी करती है। चीन से खरीदो ( Buy from China)।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *