भिलाई/रायपुर।(सीजी आजतक न्यूज)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों गाडी को क्षति पहुंची है। आगे-पीछे चल रही दोनों गाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सिर्फ दोनों कारों को नुकसान पहुंचा है। हादसा तेलीबांधा ब्रिज के नीचे अशोका रतन के सामने हुआ था। पहली गाड़ी लगभग एक करोड़ की और चालक पुराना था। दूसरी गाड़ी लगभग 40 लाख और चालक नया था। दोनों गाड़ी को बनवाने में लाखों रुपए खर्च आएगा।
विचारणीय प्रश्न
सड़क पर गाड़ियां चलती है दुर्घटनाएं भी हो जाती है। दुर्घटना होना आम बात है। किंतु कारणों को जानना भी आवश्यक है। जिस तरह बीमार पड़ने पर डॉक्टर के पास जाते हैं डॉक्टर दवाई देकर बीमारी को ठीक कर देता है किंतु बहुत कम लोग या मरीज बीमारी के तह तक जाकर कारण जानना चाहते है। डॉक्टर ने दवाई दी और बीमारी ठीक हो गई ये तो सीधी बात है। बीमारी क्यों हुई इसको जानना भी जरूरी है। इसी तरह सीएम के काफिले की दो कार आपस में क्यों टकराई इसको भी जानना जरूरी है।
सीएम काफिले (कारकेट) में ड्यूटी लगाने के लिए लेन-देन की चर्चा आम है। अब लेन-देन कौन और क्यों कर रहा है यह जांच का विषय है। विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जांच करना चाहिए। बताया जाता है कि कारकेट में गाड़ी चलाने के लिए एमटी के तहत भर्ती हुए लोगों से सेवाएं ली जाती है। जीडी से भर्ती हुए जवानों को इसमें ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। वहीं कम से कम दो साल के अनुभवी लोगों से गाड़ी चलाई जाती है। कारकेट की जो गाड़ी हादसे के शिकार हुए हैं उसे मात्र दो माह पहले भर्ती हुए जीडी आरक्षक द्वारा चलाया जाना बताया गया है। उसकी ड्यूटी कारकेट में किसने और कैसे लगाई थी, यह भी जांच का विषय है।
इसे भी पढ़ेंः सीएम के काफिले में बिना प्रशिक्षित चला रहे वाहनः छह महीने में दो बार गाड़ी आपस में टकराई
