हिंदू स्वाभिमान जागरणः छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से निकली हैं यात्रा, महाशिवरात्रि से शुरू हुई संतों की पदयात्रा, 16 को पहुंचेगी भिलाई

भिलाई (सीजी न्यूज आजतक)। हिंदू स्वाभिमान जागरण यात्रा छत्तीसगढ़ के चारों धाम मां महमाया, मां चन्द्रहासिनी, मां दन्तेश्वरी, मां बम्लेश्वरी से अलग अलग समूहों में सन्तों की पदयात्रा 18 फरवरी (महाशिवरात्रि) से प्रारंभ हुई है। यात्रा छत्तीसगढ़ के जंगलों, गांवों, कस्बों और शहरों से होकर गुजरेगी। इसी क्रम में मां बम्लेश्वरी संत पदयात्रा 15 मार्च दुर्ग में प्रवेश करेगी। इसके बाद 16 मार्च को भिलाई पहुंचेगी।

भिलाई के कार्यक्रम इस प्रकार है
सुबह संतों की पदयात्रा श्रीराम चौक हुडको से होते हुए सेक्टर 6 सड़क 54 शिव पार्वती मंदिर, सुपेला, रामनगर, मौर्या टॉकीज, क्रॉस स्ट्रीट वन सेक्टर 1, मां राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस, नंदिनी रोड केनाल रोड से होते हुए खुर्सीपार शिवालय मंदिर जोन-1, बापूनगर, दुर्गा मंदिर पहुंचेगी। जो

Read More: साजा में परिवारवाद के खिलाफ फूंका बिगुलः नए साल से अभियान शुरू, क्षेत्र को एक परिवार से मुक्त कराने तक ग्रामीणों से लगातार जनसंपर्क

दुर्ग जिले में कार्यक्रम में संत परिवार की ओर से डिलेश्वर उमरे, नीतीश चंद्राकर, देश दीपक सिंह, सेवकराम साहू, पारस जंघेल कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, ठाकुर निहाल जिला उपाध्यक्ष, शिवेंद्र सिंह परिहार यात्रा संयोजक, ज्योति शर्मा, मंजू साहू, राजीव चौबे, शैलेंद्र सोनी विभाग संयोजक बजरंग दल, राकेश रामलोचन तिवारी, सागर नेताम, पिंटू जायसवाल, शत्रुघ्न नेताम, मुकेश तिवारी सहभागिता दे रहे हैं। सम्पर्क सूत्र-9399632971, 9303169747

Read More: पंचांग की भविष्यवाणी पर MP का सियासी पारा गर्मः कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद, BJP बोली- ये पहले ट्विटर और होर्डिंग्स पर सरकार बनाते रहे, अब भविष्यवाणी पर बनाएंगे  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *