भिलाई (सीजी न्यूज आजतक)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Capital Raipur) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) का राष्ट्रीय महाधिवेशन (national convention) प्रदेश की जनता के लिए मुसीबत साबित हुई है। महाधिवेशन के राजधानी रायपुर सहित आस-पास के यात्री बसों का अधिग्रहण (acquisition of buses) किया गया था। बसों के अधिग्रहण से दूरदराज से रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़। लोग अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए तरसते रहे। बताया जाता है कि कई जिलों में चलने वाली सभी बसों को अधिग्रहित कर ली गई जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। एक-दो बसों को भी रुटिन के यात्रियों के लिए छोड़ा नहीं गया था। रायपुर से दूरस्थ अंचल गरियाबंद, महासमुंद, जगदपुर, बेमेतरा, राजहरा, राजनांदगांव की ओर चलने वाली बसों को महाधिवेशन के लिए लगा दिया था। जिस रूट में ट्रेन की सुविधा थी ऐसी यात्रियों को मजबूरी में सफर करना पड़ा, वहीं जिधर ट्रेनें नहीं चलती उस रूट के यात्रियों को मजबूरी में यात्रा स्थगित करनी पड़ी।
इसी तरह महाधिवेशन में पहुंची प्रियंका गांधी के लिए फूल की पंखुड़ियां बिछाकर उनका स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार तो ठीक है और अतिथियों का स्वागत किया भी जाना चाहिए, लेकिन इसी के साथ साथ राजधानीवासियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। राजधानी की कई सड़कें गांव से भी बदतर है। इसी तरह टाटीबंध से गुजरने वाले हजारों लोग रोज धूल से स्नान करते हैं। वहां कांग्रेस की सरकार का ध्यान क्यों नहीं जा रहा? सम्मेलन स्थल पर फूल बिछाए थे तो टाटीबंध चौक की सड़कों पर कम से कम रोज झाड़ू तो लगा सकते है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर प्रदेश कांग्रेस की व्यवस्था पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। पूर्व आएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने फोटों के साथ सवाल उठाए है। उन्होंने जनता की टैक्स के पैसों का पार्टी के कार्यक्रम में मनमाने ढंग से खर्च को दुरुपयोग बताया है। इसी तरह बीजेपी नेत्री डॉ सरोज पांडेय ने भी ट्विटर पर कहा कि गुलाब क्या सोना भी बिछा सकते है।
Read More: पड़ताल : सीएम के गृह क्षेत्र में ऐसा हो रहा सरकारी काम, आप भी जानिए